
नुआपड़ा-२१/७ (सुरेन्द्र तिवारी) सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली पहल संस्था द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें कुल 138 लोगों की जाँच की गई जिसमें से 37 मोतियाबिंद के मरीज निकले l जिसमें से 25 मरीज अपना ऑपरेशन कराने रायपुर गए है l पहल संस्था के संयोजक राकेश जैन के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर का शुभारम्भ भिखम ठाकुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष महासमुंद के मुख्य आतिथ्य में संम्पन हुआ जिसमें सम्मानित अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सोनिया गोल्डी अग्रवाल, समाज सेवी गुरुभेज सिंग गुरुदत्ता, प्रीतपाल सिंग छाबड़ा, जुगल केशरवानी,संतोष डागा, दिलीप सिंग गाँधी, जिला साहू संघ अध्यक्ष देवधर साहू, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
अंचल में सेवा कार्य में अग्रणी रहने वाली संस्था पहल , खरियार रोड द्वारा स्थानीय साहू समाज भवन में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया l पहल संस्था के संयोजक राकेश जैन ने बताया की एम. जी. एम हॉस्पिटल रायपुर एवं जिला साहू समाज के सहयोग से इस निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जो बहुत ही सफल रहा l नेत्र शिविर में जाँच के बाद मोतियाबिंद के लिए चयनित आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का MGM हॉस्पिटल रायपुर में ऑपरेशन के लिए भेजा गया l जिन मरीजों को चस्मा एवं दवा की जरुरत पड़ी उन्हें निशुल्क चस्मा एवं दवा प्रदान किया गया । निशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन को सफल बनाने के लिए राकेश जैन,श्याम केशरवानी, नितिन जैन, गेंदलाल साहू, भोज साहू, नन्द कुमार कलार, राकेश ठाकुर, ह्रदानंद सुना, लोकेश यादव, घनश्याम जोंजार,काशी माझी,तीरथ साहू सहित अनेक सहयोगी सक्रिय रूप से कार्य किए ।
पहल, खरियार रोड द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर 25 मरीजों का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन
148
previous post